आयुर्वेदिक नुस्खे - रोग भागने के लिए -
जोड़ो / घुटनों का दर्द / गठिया - Arthritis
जोड़ो / घुटनों का दर्द / गठिया - Arthritis
1 . मेथी, सोंठ और हल्दी सामान मात्र में मिलकर, पीसकर नित्य सुबह शाम खाना खाने के बाद गरम पानी से दो - दो चम्मच फ़की लेने से लाभ होता हे.
2 . रोज सुबह भूखे पेट एक चम्मच कुटी हुई दाना मेथी में, १ ग्राम कलोंजी मिलकर एक बार फाकी ले.
3 . दाना मेथी हमेशा सुबह खली पेट, दोपहर और रत को खाना खाने के बाद आधा चम्मच पानी के साथ फाकने से सभी जोड़ मजबूत रहेंगे और जोड़ो का दर्द कभी नहीं होगा.
4 . हल्दी, गुड, पीसी दान मेथी और पानी सामान मात्र में मिलकर, गरम करके इनका लेप रत को घुटनों पर करे. इस पर पट्टी बांध कर रत भर बंधे रहने दे. सुबह पट्टी हटा कर साफ कर ले. कुछ ही में असर महसूस हो जयेग.
5. अलसी के बीजो के साथ 2 अखरोट लेने से जोड़ो के दर्द से आराम मिलता हे.
6. मेथी के लड्डू खाने से हाथ पेरो के और जोड़ो के दर्दो में आराम मिलता हे.
7. 30 के उम्र के बाद दाना मेथी की फाकी लेने से शरीर के जोड़ मजबूत बने रहते हे. बुढ़ापे तक मधुमेह, ब्लड प्रेशर और गठिया जेसे रोगों से बचाव होता हे.
8. मेथी दाने को तवे या कढ़ाही में गुलाबी होने तक सेके. ठंडा होने पर पीस ले. रोज सुबह आधा चम्मच , एक गिलास पानी के साथ ले.
9. मेथी को दर्दारी कूट कर इसकी सर्दियों में २ चम्मच और गर्मी में एक चम्मच फाकी सुबह पानी के साथ ले.
10 . अंकुरित मेथी खाए और उसके खाने के बाद आधे घंटे तक कुछ न खये.
nice
ReplyDeleteनमस्कार !
ReplyDeleteमैं कपिल देव शर्मा सॉफ्टवेर इंजिनियर हूँ और आपको बताना चाहता हूँ की आपका ब्लॉग काफी प्रसिद्द है मगर उससे आप कोई भी कमाई नहीं कर रहे हैं क्यूंकि उस पर कोई भी विज्ञापन नजर नहीं आ रहा है .. अगर आप अपने ब्लॉग से विज्ञापन के जरिये कमाई करना चाहते है तो मेसेज करे !
http://aantmanam.blogspot.in/
ReplyDeleteAatmanam- the movement is to rediscover the vedic teachings and emphasize their importance in developing a healthy social structure and evolution of the human grain towards divine beings.
9810249466